शनिवार को जिले के प्रतिष्ठित स्कूल डॉन वास्को के परिसर में स्कूली बच्चों में परीक्षाफल वितरित किया गया।इस दौरान आये हुये अभिभावकों से प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बात चीत किया। प्रबंधक ने बताया कि अभिभावकों की संतुष्टि ही हमारा ध्याय है और अभिभावकों से बात करके बहुत अच्छा लगा क्योंकि बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को सराहा है।उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार दिया जाता है जिससे वो समाज मे अपना व स्कूल का नाम रोशन कर सकें।प्रबंधक ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अन्य प्रतियोगिता भी करायी जाती है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। बच्चों के परिणाम सत प्रतिशत रहा है और यह सभी बच्चे समाज मे अपना योगदान देंगे ।
विद्यालय के इन छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
Nursery: अदिति यादव 99.16%
L.K.G A : शास्वत दूबे 100%
वैदिका पांडेय 100%
L.K.G B : सार्थक राय 100%,
अवंतिका श्रीवास्तव 100%
U.K.G A: मान्या श्रीवास्तव 99.5%
U.K.G B : विवान श्रीवास्तव : 100%
1st A : दित्या मिश्रा 100%
1st B: श्रद्धा यादव 100%
2nd A: स्मिता सिंह 98.75%
2nd B: नैंसी वर्मा 94.75%
3rd A: शशांक उपाध्याय 98.29%
3rd B: आराध्या मिश्रा 92.50%
इस दौरान मुख्य रूप से नरेन्द्र वर्मा, तस्कीन फातमा, अशीष, सीमा, उमा, अर्पित, मनु, शालिनी, प्रखर, साक्षी सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।