लिटिल फ्लावर्स विद्यालय में वितरित हुआ वार्षिक रिपोर्ट कार्ड,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

 जीवन मे कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है-अपर्णा सिंह 




बस्ती 

लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती में सत्र 2024-25 का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  सुरेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा सभी कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। 



रिपोर्ट कार्ड वितरण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या  अपर्णा सिंह  भी उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रबंधक  सुरेंद्र प्रताप सिंह  द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई, साथ ही बच्चों को सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया गया।



विद्यालय में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का नाम क्रमशः प्लेवे में अथर्व, इवान, कुशल, विराज Ⅰ, विराज II नर्सरी ए में आरव,अंश,रेयांश, समर्थ, और  नर्सरी बी में रियांशी,शान्वी तथा नर्सरी सी में अपूर्वा, लक्ष्य, श्लोक, समीक्षा, समृद्ध, एल० के० जी०- ए में वेदांश, अन्वी,एवं एल० के० जी० -बी में देवदत्त, अयांश और एल० के० जी० -सी में आराध्या पाण्डेय, और यू० के०जी० ए में वेदिका सिंह, यू० के०जी० बी में वेदांश श्रीवास्तव,यू०के० जी० सी में अक्षत् पाण्डेय एवं यू० के०जी०- डी में अर्थव सिंह, विनायक, कक्षा - 1'ए' में अदिति चौधरी, कक्षा- 1'बी' में प्रभास मणि, कक्षा- 2 ए में आद्विक सिंह, कक्षा-2 'बी' में आद्विका श्रीवास्तव कक्षा-2 'सी' में अभिनन्दन सिंह व नबी सिंह, कक्षा-3 ए में अक्षय, कक्षा-3 बी में रुद्रांश सिंह कक्षा-3 सी में प्रीति शर्मा कक्षा-4 ए में त्रिजल पटेल, कक्षा-4 बी में अर्पित चौधरी, कक्षा-4 सी में श्रेया सिंह, कक्षा-5 ए में आराध्या यादव कक्षा-5 बी में अनन्या मिश्रा, कक्षा-5 सी में शांभवी गोस्वामी, कक्षा-6 ए में हर्ष त्रिपाठी, कक्षा-6 बी में अंश प्रजापति, कक्षा-6 सी में शाश्वत सिंह, कक्षा-6 डी में आराध्या मिश्रा कक्षा-7 ए में अन्वेषा उपाध्याय, कक्षा-7 बी में हर्षिता आनंद कक्षा-7 सी में शान्वी चौधरी, कक्षा-7 डी में अनुष्का यादव,कक्षा-8 ए में रिद्धेश, कक्षा-8 बी में स्वर्णिमा सिंह, कक्षा-8 सी में शगुन त्रिपाठी, कक्षा-9 ए में मारवन शंकर, कक्षा-9 बी में गार्गी सिंह, कक्षा-9 सी में यशी शुक्ला, कक्षा-11 ए में अर्पित, कक्षा-11 बी 1 में शिवांगी उपाध्याय , 11 बी 2 में पूजा यादव, कक्षा-11 'मानविकी' में दीपिका और कक्षा-11 'कॉमर्स' में सृष्टि शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमशः प्लेवे में नायशा सिंह, नर्सरी ए में सौम्या विवान, नर्सरी बी में आदिश्री, अभिज्ञ, नर्सरी सी में अयांश पाल, कक्षा-1 में शाश्विका मिश्रा, कक्षा-1 बी में अनय त्रिपाठी, कक्षा-2 ए में आदित्य जायसवाल,कक्षा-2 बी में जयादित्य,कक्षा-2 सी में अर्णव द्विवेदी, कक्षा -3 ए में आन्या सिंह, अदिति शाही कक्षा -3 बी में आदर्श त्रिपाठी, कक्षा-3 सी में पीहू श्रीवास्तव कक्षा-4 ए में प्राची मिश्रा कक्षा -4 बी मे रिद्धिशा अस्थाना, कक्षा -4 सी में प्रदीप्ति, कक्षा-5 ए में रूही द्विवेदी, कक्षा-5 बी में मृत्युंजय पाल, कक्षा-5 सी में अनुष्का सिंह, कक्षा-6 ए में वंश कुशवाहा, कक्षा -6 बी में ओजस्विनी सोनी, कक्षा-6 सी में सुमित गुप्ता,कक्षा-6 डी में तन्मय श्रीवास्तव, कक्षा-7 ए में अंशुमान चौधरी, कक्षा-7 बी में अधीरा, कक्षा-7 सी में अटल, कक्षा-7 डी में शशि, कक्षा-8 ए में अर्पित, कक्षा-8 बी में वैष्णवी पाल, कक्षा-8 सी में आकृति पटेल, कक्षा-9 ए में मोहम्मद साहिल, कक्षा-9 बी में सचिन कुमार, कक्षा-9 सी में साक्षी अग्रहरि, कक्षा-11 ए में श्रेया सिंह, कक्षा-11 बी-1  में सृष्टि पटेल, 11 बी-2 में अनुष्का पटेल, कक्षा-11 'मानविकी' में दिव्य, कक्षा-11 'कॉमर्स' में प्रज्ज्वल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  अपर्णा सिंह  द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि जीवन में कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है एवं भविष्य को सुखमय में बनाया जा सकता है। 

रिपोर्ट कार्ड वितरण के दौरान  समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।