परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 548इन्फ/2025-39इन्फ/2025 दिनांक 26.03.2025 के क्रम में जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान
दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सयुक्त अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कदापि न करें, यदि बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाता है तो प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहन को निरूद्ध किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व स्वयं वाहन स्वामी का होगा।
उक्त अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 02.04.2025 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में संचालित लगभग 100 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा चेक किये गये जिसमें 16 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा वाहनों को पुलिस लाइन परिसर/जनपद बस्ती के विभिन्न थानों में बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन में निरूद्ध किया गया। अभियान का नेतृत्व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री पंकज सिंह द्वारा किया गया अभियान में यात्री/मालकर अधिकारी श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं यातायात निरीक्षक श्री अवधेश तिवारी उपस्थित रहें, पुनः कल दिनांक 03.04.2025 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा।
उक्ति
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी
(प्रशासन) बस्ती ने प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।